
इंदौर। द्रविड़ नगर (Dravid Nagar) मुर्गी पालन केंद्र के परिसर में आज शाम एक नर्सिग (Nursing) की छात्रा (Student) ने खुद के शरीर (Body) पर मिट्टी का तेल (kerosene) डालकर आग लगा ली जिससे उसकी मौके पर मौत (Death) हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम 6:00 बजे की बताई जा रही है, जब गंधवानी निवासी निवासी 21 वर्षीय सारिका (Sarika) पिता छगनलाल ने अपने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। हालांकि आत्महत्या (Suicide) का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पंचनामा बनाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि मृतिका नर्सिंग की छात्रा थी, और एन एम कोर्स कर रही थी। एन एम की ट्रेनिंग महू नाका क्षेत्र स्थित वर्मा यूनियन अस्पताल से कर रही थी। ए एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस छात्रा के साथ ट्रेनिंग दे रहे उन छात्राओं से भी पूछताछ कर बयान दर्ज करेगी छतरीपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved