
नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur District) से एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है. नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को नर्सिंग (Nursing) की ट्रेनिंग कर रही छात्रा संध्या चौधरी (Student Sandhya Chaudhary) की दिनदहाड़े गला रेतकर (Slitting Throat) हत्या कर दी गई. यह वारदात इतनी भयानक थी कि अस्पताल (Hospital) में मौजूद लोग सन्न रह गए. इस हत्या का वीडियो भी सामने आया है.
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आरोपी अभिषेक नामक युवक छात्रा संध्या चौधरी पर खुलेआम हमला करता दिख रहा है. चाकू से लगातार वार करते हुए वह छात्रा की गर्दन काट देता है. इतना ही नहीं, हमले के बाद उसने खुदकुशी की भी कोशिश की, लेकिन जब उसने देखा कि संध्या में अभी जान बाकी है, तो वह दोबारा चाकू से उस पर टूट पड़ा. पूरे अस्पताल परिसर में दर्जनों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह उसे रोक सके.
बताया जा रहा है कि संध्या चौधरी नर्सिंग की छात्रा थी और उस समय अस्पताल में ड्यूटी कर रही थी. वह मरीजों की देखभाल में व्यस्त थी, तभी आरोपी अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ. बिना किसी चेतावनी के उसने अचानक चाकू से संध्या का गला रेत दिया. यह हमला इतनी तेजी और बेरहमी से हुआ कि छात्रा को संभलने का मौका भी नहीं मिला. आसपास खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे, किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश तक नहीं की.
हमले के बाद संध्या चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. मरीजों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ में दहशत फैल गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अभिषेक संध्या से एकतरफा प्यार करता था. संध्या ने उसकी भावनाओं को कभी स्वीकार नहीं किया, जिससे वह नाराज था. इसी नाराजगी और जुनून में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल नरसिंहपुर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को हिला दिया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में इस तरह की घटना कैसे हो गई? क्यों कोई भी मौके पर छात्रा की मदद के लिए आगे नहीं आया? अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. घटनास्थल पर तमाशबीन भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ देखा लेकिन कुछ नहीं किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved