img-fluid

एनवीडिया ने बनाया नया रिकॉर्ड, बनीं दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार

July 10, 2025

नई दिल्‍ली । एआई चिप्स बनाने वाली कंपनी Nvidia ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए दुनिया की पहली $4 ट्रिलियन (400 खरब डॉलर) मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बनने का गौरव हासिल किया। कंपनी के शेयरों में 2.8% की बढ़त के साथ $164.42 पर पहुंचने के बाद यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई। इस दौरान एनवीडिया के चेयरमैन जेनसेन हुआंग (Chairman Jensen Huang) की दौलत भी तेजी से बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक जेनसेंग हुआंग की एंट्री टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में हो गई है। अब वह 142 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं।

एआई क्रांति ने बढ़ाई रफ्तार
एनवीडिया का यह शानदार प्रदर्शन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग और कंपनी के इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ की वजह से संभव हुआ है। इसके साथ ही एनवीडिया ने एप्पल ($3.01 ट्रिलियन) और माइक्रोसॉफ्ट ($3.75 ट्रिलियन) जैसे टेक दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।


सिर्फ 1 साल में तीन गुना बढ़ा मूल्य
एनवीडिया ने जून 2023 में पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप हासिल किया था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिर्फ 1 साल से थोड़े अधिक समय में कंपनी का मार्केट कैप तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गया, जो एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट से कहीं तेज रफ्तार है।

अप्रैल के झटके के बाद जबरदस्त कमबैक
अप्रैल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ युद्ध की घोषणा और चीन की DeepSeek जैसी कंपनियों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते Nvidia के शेयरों को झटका लगा था। लेकिन हाल के हफ्तों में नए व्यापार समझौतों को लेकर बाजार में उम्मीदें बढ़ीं, जिससे S&P 500 ने भी अपना रिकॉर्ड स्तर छू लिया।

S&P 500 में सबसे बड़ा दबदबा
Nvidia का S&P 500 इंडेक्स में 7.3% का वेटेज है, जो किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा हिस्सा है। Apple और Microsoft का योगदान क्रमशः 7% और 6% के आसपास है। यह साफ दिखाता है कि AI के इस दौर में Nvidia का दबदबा लगातार बढ़ रहा है।

Share:

  • MP में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व EPFO अधिकारी की 50 लाख की संपत्ति अटैच

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्ली। ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पूर्व EPFO अधिकारी और उनके परिवार की 50 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति PMLA (धन शोधन निरोधक कानून- Anti-Money Laundering Act.) के तहत जब्त कर ली है। एजेंसी ने पूर्व अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved