मुंबई। एक्टर एजाज खान (Ejaz khan) का शो हाउस अरेस्ट उस वक्त विवादों में आया जब शो के कई अश्लील क्लिप्स (Porn clips) सोशल मीडिया पर वायरल हुए। यह शो उल्लू ऐप (Ulloo aip) पर प्रसारित होता था। शो के लेकर हुए जोरदार विवाद के बाद अब उल्लू ऐप ने उस शो के सभी एपिसोड्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। शो के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे उसमें एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने, सेक्स पोजिशन दिखाने जैसे टास्क देते नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram
उल्लू ऐप से हटा एजाज खान का शो
एजाज खान के शो के वीडियो वायरल होने के बाद और उसपर मचे बवाल को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को स्वतः संज्ञान लेते हुए समन भेजा था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने 9 मई को दोनों को उपस्थिति होने को कहा है। इस बीच उल्लू ऐप से विवादित शो के सभी एपिसोड्स को हटा दिया गया है।
11 अप्रैस से शुरू हुआ था शो
एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट 11 अप्रैस से उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज खान के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। इस पूरे मामले में अभी तक एजाज खान और मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
एजाज खान की बात करें तो यह पहली बार नहीं है जब वो किसी विवाद में फंसे हैं। एजाज खान इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब वो ड्रग्स केस में जेल गए थे। एजाज खान बिग बॉस 7 का हिस्सी भी रह चुके हैं। बिग बॉस 7 में एजाज खान एक वाइल्ड कार्ड एंट्री थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved