img-fluid

टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद ओशनगेट कंपनी ने निलंबित किए सभी खोजी अभियान

July 07, 2023

लंदन (London)। टाइटन पनडुब्बी हादसे (Titan Submarine Tragedy) के बाद अमेरिका स्थित कंपनी ओशनगेट (US based company Oceangate) ने अपने सभी खोजी अभियान और वाणिज्यिक कार्यों को निलंबित (Suspend all search operations and commercial operations) कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टाइटनपनडुब्बी अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने ले गई थी। इस दौरान पनडुब्बी में विस्फोट (submarine explosion) होने से पांच यात्रियों की मौत (five passengers died) हो गई थी। पानी में उतरने के लगभग दो घंटे बाद पनडुब्बी का अपने जहाज से संपर्क टूट गया था। सभी यात्रियों को खोजने और बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था।


हादसे में मरने वालों में कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे। अमेरिकी और कनाडाई अधिकारी सबमर्सिबल में हुए विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। गुरुवार को आई खबरों में पता चला है कि समुद्र में 12,500 फीट नीचे टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिला है। ओशनगेट ने एक बयान में कहा कि टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई टाइटन पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंपनी के सीईओ और चार यात्रियों की मौत के कुछ हफ्तों बाद अपनी वेबसाइट पर सभी खोजी और वाणिज्यिक संचालन को निलंबित कर रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऑपरेशन निलंबित करने से संबंधित नोटिस कब जारी किया है।

हादसे के बाद भी अभियानों का विज्ञापन कर रही थी कंपनी
पिछले सप्ताह मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हादसे के बाद भी ओशनगेट कंपनी टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए अपनी वेबसाइट पर अभियानों का विज्ञापन कर रही थी। कंपनी जून 2024 में जहाज के मलबे को देखने के लिए दो मिशनों की योजना बना रही थी। वेबसाइट के अनुसार, 2023 के मिशन अभी चल रहे हैं जिनसे जुड़ी तारीखों के बारे में जानकारी ली जा सकती थी।

पनडुब्बी में सवार थे ये यात्री
पनडुब्बी में टाइटैनिक जहाज के अवशेष को देखने के लिए पांच सदस्यों को ले जाने की क्षमता थी। उसमें सवार ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग (58) अंतरिक्ष पर्यटक और दुबई स्थित एक्शन एविएशन के अध्यक्ष थे। हामिश हार्डिंग ने नामीबिया से चीता लाने की परियोजना में भारत सरकार का सहयोग किया था। इसके अलावा ब्रिटिश-पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान भी यात्रियों की सूची में शामिल थे। शहजादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष थे। ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टॉकटन रश और फ्रांसीसी पायलट पॉल-हेनरी नार्गोलेट भी इस पनडुब्बी में सवार थे।

Share:

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस हादसे का शिकार, 2 की मौत, 5 घायल, पीएम को सुनने जा रहे थे कार्यकर्ता

    Fri Jul 7 , 2023
    रायपुर। आज पीएम मोदी (PM Modi) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में कई सौगातें देने आ रहे थे। उन्हें सुनने पूरे प्रदेश के कई कार्यकर्ता रायपुर के लिए निकले थे। सूरजपुर जिले से निकली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved