
लाहौर। इसी साल अक्टूबर-नवम्बर में जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अक्टूबर-नवंबर में जिम्बाब्वे की मेजबानी करने के अलावा कोरोना के बीच अपने डोमेस्टिक सीजन को बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में कराने की तैयारी कर रहा है।
पाकिस्तान पहली ऐसी एशियाई टीम है, जिसने कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी- 20 सीरीज भी खेलेगी। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। अभी इस दौरे की तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे टीम 15 अक्टूबर के आसपास पाकिस्तान पहुंचेगी। यहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved