img-fluid

ODI World Cup 2023: रोहित-विराट पर टिकी है सबकी नजर, इन आंकड़ों ने किया सब साफ

September 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। इस बार खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023)में मेज़बान भारत को प्रबल दावेदारों (claimants)में से एक माना जा रहा है. भारत (India)ने विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप (asia cup)का खिताब जीत अपनी दावेदारी (Claim)को और मज़बूत कर दिया था. वहीं टीम के कई खिलाड़ियों की फॉर्म भी आ चुकी हैं. विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज़ विश्व कप से ठीक पहले कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं.


रोहित-विराट की फॉर्म से और बढ़ी उम्मीदें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म ने वर्ल्ड कप जीतने को लेकर फैंस की उम्मीदों में और इज़ाफा कर दिया है. हाल में खेले गए एशिया कप में दोनों ही भारतीय दिग्गज शानदार फॉर्म में दिखे थे. विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था, तो वहीं रोहित शर्मा भी लगातार शानदार पारियां खेली थीं.

अगर दोनों की पिछली पांच वनडे पारियों का बात करें तो रोहित शर्मा ने 4 अर्धशतक लगाए हैं और एक पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. पिछली पांच पारियों में रोहित शर्मा का बैटिंग औसत 66 का रहा है. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 74*, 56, 53, 0 और 81 रन बनाए हैं.

इसके अलावा विराट कोहली की पांच वनडे पारियों की बात करें तो उन्होंने 59.75 की औसत से बैटिंग की है. पिछली पांच वनडे पारियों में कोहली के बल्ले से एक शतक (122*) भी निकला है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. कोहली ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 54, 4, 122*, 3 और 56 रन स्कोर किए हैं.

5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप

बता दें कि भारत की मेज़बानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहला मुकाबला 8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी

Share:

  • सरकार ने तेल कंपनियों को फिर दिया झटका! कच्चे तेल पर बढ़ाया विंडफॉल टैक्स, डीजल , ATF में की कटौती

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र सरकार (Central government) ने शुक्रवार को तेल कंपनियों (oil companies) को बड़ा झटका देते हुए घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) बढ़ाने का फैसला किया है. अब यह 10,000 रुपये प्रति टन से बढ़कर 12,000 रुपये टन तक पहुंच गई है. नई दरें 30 सितंबर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved