img-fluid

वनडे वर्ल्डकप 2025 का शेड्यूल, कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?

August 11, 2025

नई दिल्ली: महिला ODI वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर से होगा, मुकाबले भारत और श्रीलंका के कुल 5 मैदानों में खेले जाएंगे. विश्व कप का पहला मैच 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 28 मुकाबले लीग स्टेज में खेले जाएंगे. घरेलू कंडीशन में खेल रही टीम इंडिया के पास यह वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका होगा.

टीम इंडिया 30 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के साथ मैच से करेगी. दूसरा मैच 5 अक्टूबर को पाकिस्तान और उसके बाद तीसरी भिड़ंत 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी. 12 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने लायक होगा, वहीं 19 अक्टूबर को उसे इंग्लैंड से भिड़ना होगा. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 23 अक्टूबर और टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा.

30 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश

सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल सेमीफाइनलिस्ट टीमों के आधार पर होगा. पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. फाइनल के लिए भी अभी वेन्यू तय नहीं है क्योंकि बेंगलुरु या कोलंबो में से किसी एक शहर में खिताबी भिड़ंत होगी.

यह बेहद निराशाजनक फैक्ट है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम अब तक ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. 1973 से लेकर अब तक कुल 12 बार महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप खेला जा चुका है, जिनमें भारतीय टीम सिर्फ 2 बार फाइनल तक पहुंची है. टीम इंडिया 2005 और 2017 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार उसे शिकस्त झेलनी पड़ी.

Share:

  • कांग्रेस और विपक्ष ने देश और संसद का बहुत समय बर्बाद किया - केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

    Mon Aug 11 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष (Congress and Opposition) ने देश और संसद का बहुत समय बर्बाद किया (Wasted lot of time of the Country and Parliament) । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू विपक्षी सांसदों के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved