
कैप्टाउन। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa.) ने 2027 वनडे विश्व कप (2027 ODI World Cup) के वेन्यू की पुष्टि कर दी है। ये टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa), नामीबिया (Namibia) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका 44 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि शेष 10 मैच नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे। 50 ओवर का यह टूर्नामेंट मेजबान शहरों में खेला जाएगा, जिनमें जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल शामिल हैं।
यह घोषणा टूर्नामेंट के स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड के गठन के साथ हुई है, जिसका नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुअल स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में करेंगे। सीएसए बोर्ड की अध्यक्ष पर्ल मफोशे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “सीएसए का लक्ष्य एक वैश्विक, प्रेरणादायक आयोजन का है, जो दक्षिण अफ्रीका के विविध, समावेशी और एकजुट स्वरूप को प्रतिबिंबित करेगा। यह खिलाड़ियों, प्रशंसकों और भागीदारों को एक अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।”
2027 में होने वाला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट का 14वां संस्करण होगा। यह अक्टूबर-नवंबर 2027 में खेला जाएगा। 2003 के बाद यह दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे किसी टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे। नामीबिया पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। 2027 विश्व कप में सात-सात टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिनमें से प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में पहुँचेंगी। 2003 के विश्व कप में भी यही प्रारूप अपनाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved