img-fluid

Odisha: टक्कर के बाद एंबुलेंस को 100 मीटर की घसीट ले गई मालगाड़ी, सवार सभी 10 लोग सुरक्षित

March 11, 2025

रायगढ़। ओडिशा (Odisha) के रायगढ़ जिले (Rayagada district) में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक मालगाड़ी एंबुलेंस से टकरा (Freight train collides ambulance) गई और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटती ले गई. राहत की बात यह रही कि एंबुलेंस (ambulance) में सवार सभी 10 लोग सुरक्षित बच गए. यह घटना कल्याणसिंहपुर के पास हुई, जब अनंत चक्षु अस्पताल की एक एंबुलेंस मरीजों को आंखों की सर्जरी के लिए ले जा रही थी।


एंबुलेंस जब कनिपाई रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई. हालांकि, लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

कौन-कौन थे एंबुलेंस में?
इस एंबुलेंस में ड्राइवर, एक आशा कार्यकर्ता और 8 मरीज सवार थे. सभी को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि एंबुलेंस ट्रैक पार कर रही थी, जबकि वहां बैरिकेड्स लगे हुए थे. हो सकता है कि किसी ने अवैध रूप से बैरिकेड्स हटा दिए हों या फिर एंबुलेंस ने शॉर्टकट लेने की कोशिश की हो. इस स्थान पर एक पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share:

  • चांदी में निवेश का शानदार अवसर, जीरोधा फंड हाउस ने सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड किया लॉन्च

    Tue Mar 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । चांदी की कीमतों (Silver Prices) में हाल के महीनों में शानदार तेजी देखने को मिली है. चांदी जल्द ही 1 लाख रुपये प्रति किलो को छूने के कागर पर है. ऐसे में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange-Traded Fund) के जरिए चांदी में निवेश का शानदार अवसर निवेशकों के पास है. जीरोधा फंड हाउस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved