img-fluid

ओडिशा : महिला ने 6 कुत्तों को जहर देकर मारा, मेनका गांधी की मांग पर हुई FIR

June 03, 2021

संबलपुर। ओडिशा (Odisha) में एक महिला ने सिर्फ इसलिए इलाके के सभी आवारा कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि कुत्तों ने उसकी स्कूटी का कवर नोच दिया था. ये घटना 6 दिन पुरानी है, लेकिन पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री मेनका गांधी (Former Union Minister Maneka Gandhi) के दखल से बाद दर्ज हुई एफआईआर (FIR) के बाद मीडिया की सुर्खियों में आई है.
जानकारी के मुताबिक, 29 मई को कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने पीपल फॉर एनिमल्स नाम की संस्था से एक महिला की शिकायत की थी. कॉलोनी वालों का आरोप था कि कुछ दिन पहले कुछ आवारा कुत्तों ने उसकी गाड़ी की सीट फाड़ दी थी, जिससे महिला नाराज थी. कॉलोनी वालों ने ही महिला पर कुत्तों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया था.
संबलपुर के जागृति विहार में 6 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया. इस जानकारी के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा. महिला ने पहले आवारा कुत्तों के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई की. इसके बाद ये कुत्ते मृत पाए गए.



लोकसभा सांसद एवं पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन की अध्यक्ष (President of the People for Animals (PFA) organization) मेनका गांधी(Maneka Gandhi) ने ओडिशा (Odisha) के संबलपुर जिले में हुए 6 कुत्तों की जहर देकर हत्या करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर लोचन पांडा से महिला के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली गई.

Share:

  • लगातार दूसरे दिन पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर, कीमतों में कोई बदलाव नहीं

    Thu Jun 3 , 2021
      नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखी जा रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में आज किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल और डीजल (petrol […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved