img-fluid

हंगामा हुआ तो कानीपुरा मल्टी पहुँचे अधिकारी और महापौर

February 06, 2023

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन तो करा दिया-हितग्राहियों के लिए बिजली की व्यवस्था नहीं की

उज्जैन। कानीपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 152 ईडब्ल्यूएस मकानों का उद्घाटन एक महीने पहले नगर निगम ने हितग्राहियों से यहाँ बिजली की व्यवस्था नहीं होने की बात छिपाकर मुख्यमंत्री से करा लिया था। लोग जब यहाँ रहने पहुंचे तो पता चला कि बिजली के पोल नहीं हैं। इस बात को लेकर पिछले दो दिन से रहवासी मीडिया में विरोध जता रहे थे। वहाँ रहने पहुंचे लोग बिजली की सुविधा नहीं होने के अभाव में अंधेरे में रह रहे हैं। दो दिन हंगामा होने के बाद कल दोपहर महापौर मुकेश टटवाल कानीपुरा स्थित सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह इकाई पहुंचे तथा वहां निवासरत परिवारों से चर्चा की। इस दौरान योजना के प्रभारी नगर निगम इंजीनियर केसी यादव भी साथ थे।


वार्ड क्रमांक 4 कानीपुरा स्थित नगर निगम द्वारा सुजलाम प्रधानमंत्री आवास गृह इकाइयों का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। जहां 152 हितग्राहियों को अपने सपनों का आशियाना मिला है साथ ही परिवार यहां खुशी-खुशी निवास भी करने पहुँच गए लेकिन बिजली सुविधा नहीं होने से परेशान हैं। रविवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा आवासीय इकाई पर पहुंचकर वहां निवासरत परिवारों से चर्चा करते हुए कहां की सभी को मल्टी की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना है इसलिए सभी निवासरत परिवार सोसाइटी बनाकर यहां का रखरखाव अपनी जिम्मेदारी से करेंगे साथ ही शीघ्र ही यहां मीटर लगवाए जाने का भी कार्य किया जाएगा जिससे रहवासियों को अपने स्वयं के मीटर होंगे इस हेतु एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद बबीता घनश्याम गोड, कार्यपालन यंत्री यादव उपस्थित थे।

Share:

  • संत रविदास जयंती पर बैंडबाजों के साथ निकाली शोभायात्रा

    Mon Feb 6 , 2023
    त्रिवेदी मित्र मंडल के सदस्यों ने संरक्षक के नेतृत्व में समाज के बुजुर्गों का किया सम्मान महिदपुर रोड। रविवार को ग्राम झुटावद में संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर समाज जनों द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंडबाजों और मन मोहक झांकियों के साथ बड़ी संख्या आसपास के ग्रामों के समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved