img-fluid

पैराडाइज पब पर जांच करने पहुंचे अधिकारी, दो युवकों की संदिग्ध मौत का मामला

July 27, 2021

इंदौर। बीते दिनों शहर (City) में दो युवकों की संदिग्ध मौत (Death)और एक युवक को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराने के मामले की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस (Police)की टीम पब में जांच करने पहुंची। जहां इन दो ने अपने चार अन्य साथियों के साथ शराब पी थी। एरोड्रम थाना (station) क्षेत्र के पैराडाइज पब पर आज आबकारी अधिकारी जांच करने पहुचे। जांच के पीछे की वजह बताई जा रही है बीते दिनों यहां 7 युवकों ने शराब पार्टी की थी, जिसमें 2 की मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनकी मौत हुई वह जहरीली शराब से हुई या नहीं इसी बात की पड़ताल की जा रही है।


(scheme) नम्बर 51 के रहने वाले 26 साल के शिशिर चौधरी की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिशिर के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। यह बात बताई जा रही है की वह अन्य दोस्तों के साथ पैराडाइस पब में पार्टी करने गया था देर रात घर आया और सोने चला गया। सुबह उठा तो उसे उल्टियां होने लगी बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।एक अन्य साथी को भी उल्टियां होने लगी थी जिसके बाद उसकी भी मौत होगई परंतु परिजन उसके शराब पीने की बात से इनकार कर रहे है। एक अन्य युवक रिंकू वर्मा का इलाज चल रहा है जो इन दोनों के साथ गया था उसकी किडनी बुरी तरह प्रभावित बताई जा रही है।

शंका जताई जा रही है की जहरीली शराब से इन दोनो युवकों की मौत तो नहीं हुई जिसके चलते पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जाता है। उधर एक युवक का इलाज कर रहे हैं डॉक्टर ने बताया कि जहरीली शराब के लक्षण उसमे थे।

Share:

  • राष्ट्रपति कोविंद ने युवाओं से कहा, हिंसा कभी कश्मीरियत का हिस्सा नहीं रही

    Tue Jul 27 , 2021
    श्रीनगर/नई दिल्ली। हिंसा(Violence), जो कभी भी कश्मीरियत का हिस्सा नहीं रही(Never been a part of Kashmiriyat), वह जम्मू-कश्मीर (Jmmu-kashmir) में दैनिक वास्तविकता (Daily reality) बन गई है। यह बात राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को यहां युवा पीढ़ी से शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की समृद्ध विरासत से सीखने का आग्रह करते हुए कही। उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved