
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government) ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवन (Common Central Secretariat Building) में मंत्रालयों और विभागों (Ministries and departments) के ऑफिस शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बारे में बुधवार शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। सरकार ने बताया कि सभी मंत्रालयों को चरणबद्ध तरीके से इस नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग मंत्रालयों को उनके नए फ्लोर और कमरे आवंटित कर दिए गए हैं।
कौन-सा मंत्रालय कहां जाएगा?
सभी मंत्रालय कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवन में ही शिफ्ट किए जा रहे हैं। जिसमें गृह मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक से चौथे, पांचवें और छठवें फ्लोर पर जाएगा। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का दफ्तर विज्ञान भवन से तीसरे फ्लोर में शिफ्ट होगा। विदेश मंत्रालय को शास्त्री भवन से तीसरे फ्लोर में शिफ्ट किया जाएगा। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय शास्त्री भवन से ग्राउंड फ्लोर में, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नॉर्थ ब्लॉक से पहले फ्लोर और अपर ग्राउंड फ्लोर शिफ्ट, एमएसएमई मंत्रालय उद्योग और निर्माण भवन से दूसरे फ्लोर में, ग्रामीण विकास मंत्रालय कृषि भवन से ग्राउंड फ्लोर और भूमि संसाधन विभाग निर्माण भवन से दूसरे फ्लोर में शिफ्ट होगा।
अन्य तैयारी
नए ऑफिस में मंत्रालयों की शिफ्टिंग को आसान बनाने के लिए सीपीडब्ल्यूडी ने कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवन में सुविधा केंद्र बनाया है। यह केंद्र ऑफिस शिफ्टिंग से जुड़ी सभी जानकारी, सुरक्षा, पार्किंग और जरूरी सेवाओं को समझाने में मदद करेगा। अलग से पार्किंग अलॉटमेंट का आदेश भी जल्द जारी किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved