
महिदपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर लंबित समस्याओं पर चर्चा करते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया।
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा पेटलावद ने बताया कि पुजारी के नामांतरण वंश परम्परानुसार करने, पुजारियों व संतों को खेती कार्य हेतु किसानों की तरह सुविधाएँ देने, पुजारियों की कृषि भूमि नीलामी पर रोक लगाने व इसका स्थायी समाधान निकालें जाने की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे व विधानसभा में इस मुद्दे को रखेंगे। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण ओमकार दास वैष्णव, राजेश शर्मा, महिला मंदिर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा वैष्णव, मोना शर्मा, प्रेमदास बैरागी, आत्माराम वैष्णव देवास, ऋषि शर्मा, सुधीर भारती, महन्त मदनदास वैष्णव, हर्षित शर्मा धार, लखन शर्मा, पंडित विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved