img-fluid

चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देती है ऑयली स्किन, इस तरह पाएं इससे छुटकारा

December 09, 2025

नई दिल्‍ली। ऑयली स्किन होना आम बात है, लेकिन इसके कारण चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है। चेहरे पर हल्का ऑयल दिखाई देता रहता है, जो मेकअप या फिर प्राकृतिक सुंदरता को बिगाड़ सकता है। ऑयली स्किन(Oily Skin ) पर मुहासे की समस्या ज्यादा होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि तैलीय त्वचा की समस्या को कम नहीं किया जा सकता। ऑयली स्किन वाले लोग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट आंख बंद करके इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि घरेलू हो या बाजार के ट्रिक्स उन्हें लगभग सारी ही चीजें फायदे की जगह साइडइफेक्ट्स (side effects) दे सकती हैं। ऐसे में कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले वो काफी सोच-विचार करते हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो हम यहां आपको कुछ घरेलू फेसपैक के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आयेगा बिना साइड इफेक्सट के। चलिए जानते हैं।

नीम फेसपैक-
आपको नीम की पत्तियां (neem leaves) धोकर पीस लें। इसके बाद इसमें नीबू का रस मिला लें। आप इसे रोजाना न लगाएं बल्कि हफ्ते में तीन से चार बार इसे लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर जितने भी दाग-धब्बे हैं वो दूर जो जाएंगे। इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी आयेगा।


मसूर दाल फेसपैक-
दो चम्मच मसूर की दाल का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच दही व गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। यह न सिर्फ ऑयली स्किन की समस्या को दूर करेगा बल्कि स्किन भी ज्यादा सॉफ्ट बन जाएगी। आस चाहे तो इस फेसपैक को एक दिन छोड़ एक दिन में लगा सकते हैं।

खीरे का फेसपैक-
खीरे (Cucumbers) को कद्द्कस कर लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्स को फ्रिज में रख दें और ठंडा हो जाने पर चेहरे पर लगाएं। वहीं अगर आप चाहे तो आप इसे आइस ट्रे में भी डाल सकती हैं और इसे क्यूब्ज से चेहरे की मसाज कर सकती है। ये दोनो तरीके आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के साथ ही पोर्ट के साइज को भी छोटा करने में मदद करेगें। आर इस फेस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल यया परेंशानी हो तो विशेषज्ञ का परामर्श जरूर लें।

Share:

  • चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं मुहासे, छुटकारा दिलाने में मददागार होंगे ये उपाय

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्ली। खूबसूरत और साफ चेहरा (plain face) हर किसी का ध्यान आपकी ओर खींचता है। साफ और क्लीन चेहरा पाना आसान काम नहीं है। खराब डाइट, बढ़ता प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें (harmful rays) हमारे चेहरे की सारी खूबसूरती छीन लेती हैं। चेहरे पर मुहांसे (acne) भी एक ऐसी परेशानी है जिसकी वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved