
विजय मोदी, इंदौर। इंदौर में मंगलवार दोपहर प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। दोनों को अलग-अलग अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं युवती को वैंटिलेटर पर रखा गया है। कनाड़िया थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवार मंगलवार को आर्य समाज मंदिर में शादी करने पहुंचे थे। इससे पहले युवक-युवती में आपसी कहासुनी भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले आजाद नगर में युवक-युवती की टीआई ने काउंसिलिंग भी की थी।
कनाड़िया टीआई जगदीश प्रसाद जामरे के मुताबिक दीपक पुत्र हरीश अहिरवाल ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के लगभग जहर खा लिया था। उसे उपचार के लिए शकुंतला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं निशा निवासी मूसाखेड़ी का जुपिटर अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक दीपक और निशा की करीब एक साल पहले सगाई हुई थी। मंगलवार को दोनों यहां शादी करने पहुंचे थे। मंदिर में दोनों में कहासुनी हुई। जिसके बाद दीपक बाहर गया और एक डिब्बी में से जहर खा लिया। इस दौरान उसे निशा के जीजा के बेटे ने देखा। वह तुरंत दौड़ते हुए अंदर आया और परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग दीपक को शकुंतला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें जानकारी लगी कि निशा ने भी डिब्बी में बची हुई जहर की गोलियां खा ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved