img-fluid

Ola Electric को लगा बड़ा झटका, आधे से भी कम हो गई दोपहिया EV सेल्स

September 07, 2024

डेस्क: अगस्त में ऑटो कंपनियों (Automobile Companies) ने सभी डिवीजन के बिक्री में गिरावट दर्ज की. दो पहिया वाहन और कमर्शियल वाहन कि कम बिक्री ने ऑटो कंपनियों की कमर तोड़ दी, हालांकि बस और टेम्पो जैसी सवारी वाहनों ने बाजार को कुछ हद तक संभाल कर रखा. पैसेंजर वाहन की बिक्री पिछले तीन महिनों में स्थिर रही है या उनके बिक्री में नाम मात्र के गिरावट दर्ज की गई है. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनियों को भी बीते महीने बेहद कम मुनाफा हुआ. अगस्त में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन की बिक्री में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में ई. दोपहिया वाहन की बिक्री 88,472 दर्ज की गई जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 1 लाख 7,000 हजार था. तमाम इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनियो के मुकाबले ओला इलेक्ट्रिक में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electrics) के सेल्स आंकड़े में 35 फीसदी की गिरावट आई. ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त में 41,624 स्कूटर की बिक्री की, जबकि जुलाई में कंपनी ने 27,517 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी.


टीवीएस मोटर (TVS Motors) के सेल्स में भी गिरावट अगस्त महिने में 10% की गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने जुलाई में 19,486 स्कूटर बेचे लेकिन अगस्त में यह बिक्री गिर कर 17,543 पर आकर अटक गई. बजाज ऑटो की बिक्री में महीने-दर-महीने 5% की मामूली गिरावट देखी गई. कंपनी ने कुल 16,706 यूनिट की बिक्री की.

जहां सभी प्रमुख ऑटो कंपनियों के बिक्री में गिरावट देखी गई वहीं एकमात्र ऑटो कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अगस्त महीने में अपनी सफलता को सेलिब्रेट किया. कंपनी ने 10,830 यूनिट बेच कर अपनी बिक्री में 7 फीसदी की वृद्धि की. हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो बजाज ऑटो, टीवीएस और एथर एनर्जी के बिक्री में सितंबर महीने में फिर से उछाल देखने को मिलेगी.

Share:

  • Andhra Pradesh: पहले अजनबियों से दोस्ती, ड्रिंक में जहर, फिर लूट... तीन सीरियल किलर महिलाएं गिरफ्तार

    Sat Sep 7 , 2024
    अमरावती। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के तेनाली में तीन महिलाएं (three women) पहले अजनबियों (strangers) से दोस्ती (friendship ) करतीं। उसके बाद उन्हें पेय पदार्थ (drink) में सायनाइड (cyanide) मिलाकर दे देतीं। इसके बाद मासूम लोगों से सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लेती थीं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved