img-fluid

मार्केट में तहलका मचाने आज आ रहा Ola का सस्‍ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, देखें किन खूबियों से होगा लैस

October 22, 2022

नई दिल्‍ली। अगर आप मार्केट में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पॉपुलर कंपनी Ola इलेक्ट्रिक आज (22 नवंबर को) अपना नया प्रोडक्ट लाने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता (cheapest) इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. ओला इलेक्ट्रिक और कंपनी के सीईओ भाविश इस बारे में सोशल मीडिया (social media) पर ऐलान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत करीब 80 हजार रुपये हो सकती है. आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स


2 बजे होगा लॉन्च
लॉन्च से ठीक एक दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने एक ट्वीट करके इवेंट की जानकारी दी है. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए और सरप्राइजेस से भरी शाम के लिए तैयार हो जाइए. कल 2 बजे मिलते हैं.” इससे पहले कंपनी ने एक टीजर जारी कर इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक दिखाई थी. कंपनी ने टीजर के साथ लिखा था कि अगर आपका फेस्टिव सीजन (festive season) आपके लिए पर्याप्त नहीं हो तो हम आपको MoveOS 3 के साथ एक पार्टी में आमंत्रित कर रहे हैं, जो पूरे वर्ष चलेगी.

ऐसे होंगे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी के Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का किफायती वर्जन हो सकता है. किफायती Ola S1 में मौजूदा मॉडल के अधिकांश फीचर्स को बनाए रखने की संभावना है. हालांकि, यह वर्तमान 3KWh की तुलना में एक छोटे बैटरी पैक के साथ आ सकता है. यह MoveOS सॉफ्टवेयर पर ही काम करेगा जिस पर पिछला एस-1 वेरिएंट चलता था. स्कूटर में म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, कंपेनियन एप्लिकेशन और रिवर्स मोड फीचर मिल सकते हैं.

Share:

  • जेम्स वेब टेलिस्कोप का नया खुलासा, करोड़ों साल पुरानी घूमती आकाशगंगाओं की खींची तस्वीर

    Sat Oct 22 , 2022
    वॉशिंगटन । जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) अंतरिक्ष को लेकर अक्सर नए खुलासे कर रहा है। इस बार जो जानकारी इस टेलिस्कोप से मिली है उसने वैज्ञानिकों (scientists) को हैरान कर दिया है। वैज्ञानिकों ने इस दूरबीन के जरिए ब्रह्मांड (universe) की शुरुआत के हालात को देखने की कोशिश की तो उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved