
उज्जैन। खंडेलवाल नगर में रहने वाले जिला सहकारी बैंक माकड़ोन के शाखा प्रबंधक ने बीती रात अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात 3 बजे जब उनके पुत्र ने कमरे में देखा तो पिता की लाश फंदे पर झूलती मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बरामद किया। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता पर कुछ लोगों द्वारा भ्रष्टाचार करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। मृतक ने एक सुसाईड नोट भी लिखा था।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित खंडेलवाल नगर में रहने वाले लालसिंह पिता अंतर राम कुशवाह उम्र 61 साल माकड़ोन स्थित जिला सहकारी बैंक में शाखा प्रबंधक थे। कल रात 2 बजे के लगभग उन्होंने अपने मकान की तीसरी मंजिल पर रैलिंग पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात 3 बजे जब उनका पुत्र नरेन्द्र ने ऊपर जाकर देखा तो पिता की लाश फंदे पर झूलती मिली। पुत्र का शोर सुनकर पत्नी सहित अन्य परिजन जाग गए और पड़ोसी भी मौके पर आ गए। तत्काल इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई और फंदे पर झूलता वृद्ध का शव बरामद कर लिया। सूचना मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर आ गई। मृतक के पास से पुलिस ने एक सुसाईड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पत्र में मृतक ने अपने साथ काम करने वाले दो वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा मुझ पर भ्रष्टाचार करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था और उनका काम नहीं करने पर ट्रांसफर कराने की धमकी दी जा रही थी। मृतक ने दोनों लोगों के नाम भी पत्र भी लिखे हैं। पुलिस ने पत्र जब्त कर फोरेंसिक जाँच के लिए भेज दिया है। इधर मृतक के पुत्र नरेन्द्र ने बताया कि उसके पिता पिछले 8 दिन से तनाव में चल रहे थे तथा उसने आरोप लगाया कि उक्त शाखा के दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जा रही धमकी के चलते वे डिप्रेशन में थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने सुसाईड नोट जब्त कर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं तथा जिन दो अधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ जाँच शुरू कर दी गई है। पुत्र के अनुसार उक्त दोनों अधिकारी उसके पिता पिछले 6 माह से लगातार परेशान कर रहे थे। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved