
उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में (In Ujjain, Madhya Pradesh) चार्जिंग पर लगे मोबाइल (Mobile while Charging) के फटने से (Due to Explosion) एक बुजुर्ग (Old Man) की मौत हो गई (Died) ।
मामला बड़नगर का है, जहां सोमवार की रात को 68 वर्षीय दयाराम बारोड़ अपने घर पर मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगाए हुए थे। इसी दौरान वो फोन पर बात भी कर रहे थे। अचानक विस्फोट हुआ और उनके सिर से लेकर सीने तक के हिस्से चीथड़ों में बदल गए।
पुलिस के अनुसार दयाराम को अपने एक मित्र के साथ इंदौर जाना था और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कराया था। उसके बाद उनकी जब अपने मित्र से फोन पर बात हुई तभी यह हादसा हो गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि उनके घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है और मोबाइल का संपर्क होने से यह हादसा हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved