
नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media) पर फेमस होने की चाहत में कुछ लोग हदें पार कर जाते हैं। प्रैंक वीडियो (Prank Videos) बनाकर लोगों को हंसाने के नाम पर कई बार सार्वजनिक जगहों पर अजीब हरकतें करते हैं, जिससे लोग असहज महसूस करने लगते हैं। लेकिन कभी-कभी ये प्रैंकबाज खुद ही बड़े झटके का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां प्रैंक कर रहे एक युवक (young man) को बुजुर्ग (Elderly) ने ऐसा सबक सिखाया कि उसकी हालत पतली हो गई।
वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक भीड़भाड़ वाली सड़क पर अपनी साथी युवती के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था। वह सड़क पर युवती के साथ बदसलूकी करने का नाटक कर रहा था, ताकि लोगों की प्रतिक्रिया रिकॉर्ड कर सके। मगर हैरानी की बात यह रही कि वहां से गुजरने वाले किसी ने भी उसकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया। कुछ लोगों ने वीडियो जरूर बनाया, लेकिन किसी ने युवती की मदद करने की कोशिश नहीं की।
बुजुर्ग ने दिखाया असली दम
इसी बीच, वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग की नजर इस नाटक पर पड़ी। उन्हें लगा कि कोई सच में युवती को परेशान कर रहा है। बिना देर किए उन्होंने अपनी कार रोकी, अंदर से एक डंडा निकाला और सीधे युवक पर टूट पड़े। बुजुर्ग ने बिना कोई सवाल किए युवक को पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से प्रैंकबाज घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा लेकिन बुजुर्ग इतनी आसानी से उसे छोड़ने के मूड में नहीं थे।
जब तक युवक सफाई देता, तब तक बुजुर्ग ने उसकी हालत खराब कर दी थी। आसपास खड़ी युवती ने बीच-बचाव की कोशिश की, तब जाकर बुजुर्ग को समझ आया कि यह महज एक प्रैंक था। मगर तब तक देर हो चुकी थी। प्रैंकबाज को अपनी हरकत की असली कीमत चुकानी पड़ी।
बुजुर्ग नहीं समझते कि यह रील बना रहा है, उन्हें यही लगेगा कि लड़की छेड़ रहा है। अब देखिए अंकल ने गाड़ी से लाठी निकाल कर बना दिया ओरिजनल रील। pic.twitter.com/lalzJ4XisW
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) March 5, 2025
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। अब तक इसे 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है, “बुजुर्ग ने असली रील बना दी!” तो कोई मजाकिया अंदाज में लिख रहा है, “प्रैंक से पहले सोच लेना चाहिए था, अब रोने का टाइम आ गया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved