img-fluid

सिद्धू के बयान पर बोले ओम बिरला, राष्ट्र सभी के लिए सर्वोपरि होना चाहिए

November 21, 2021


जयपुर। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjotsingh Siddhu) के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोकसभा अध्यक्ष (speaker)ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों (All public representatives) के लिए ‘राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए’ (Nation should be paramount)।


सिद्धू ने शनिवार को पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘बड़े भाई’ के रूप में संबोधित किया था।
जयपुर में मौजूद बिरला ने मीडिया से कहा, “आमतौर पर सभी जनप्रतिनिधियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे अपने देश को सर्वोपरि मानते हैं, भले ही वे अपनी बात घर में कहें या घर के बाहर।” आगे कृषि कानूनों पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “किसी भी कानून को लाना या वापस लेना सरकार का काम है और मैं लोकसभा अध्यक्ष के रूप में इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।”

बिरला ने कहा कि आगामी संसद सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि संसद का सत्र सुचारू रूप से चलेगा और सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी।”
बिरला ने हाल ही में शिमला में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के 82वें सत्र पर बात की और कहा कि इसमें कुछ ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।
राष्ट्रों में बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, सभी विधायिकाओं में एक समान प्रक्रिया तैयार करने का संकल्प लिया गया। बिरला ने कहा कि इस विरोधी कानून को और बेहतर बनाने के लिए आगे चर्चा की जाएगी।

Share:

  • गुजरात में आयकर विभाग ने की तलाशी, ढाई करोड़ रुपये नकद जब्त

    Sun Nov 21 , 2021
    नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने रसायनों के निर्माण (Manufacturing of chemicals) और अचल संपत्ति के सिलसिले में एक प्रमुख समूह पर तलाशी (Searches) और जब्ती अभियान चलाया है। इस तलाशी अभियान में करीब ढाई करोड़ रुपये (Rs 2.5 crore) की बेहिसाब नकदी (Cash) और करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात (Jewellery) जब्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved