मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। नेटिज़ेंस फिल्म (netizens film) में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनॉन (Prabhas, Saif Ali Khan and Kriti Sanon) के संवादों, वीएफएक्स और लुक से नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म के पहले दिन से ही विवाद शुरू हो गया है। इन विवादों के बीच फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत का बयान सामने आया है।
फिल्म के डायलॉग्स और वीएफएक्स को लेकर चल रहे विवाद और फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशीर और डायरेक्टर ओम राउत ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या आपने रामायण पर कोई एक्शन फिल्म बनाई है? ओम राउत ने कहा, ‘रामायण बहुत बड़ी है। इसलिए इसे कोई नहीं समझ सकता। यदि कोई कहता है कि वह रामायण को समझता है, तो वह या तो मूर्ख है या झूठा है।’
वहीं, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास प्रभु श्रीराम, कृति सेनॉन माता सीता, सैफ अली खान रावण और देवदत्त नाग ने हनुमान की भूमिका निभाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved