img-fluid

मध्यप्रदेश में OMG 2 फिल्म का विरोध! महाकाल मंदिर के पुजारी ने दी आंदोलन की चेतावनी

July 27, 2023

उज्जैन: मध्य प्रदेश (MP) में भी फिल्म ओह माय गॉड 2 (movie oh my god 2) के रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर कड़े विरोध के स्वर उठने लगे हैं. हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं (filmmakers) को फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज (Released with A certificate) करने का निर्देश दिया है, यानी सिर्फ एडल्ट्स ही फिल्म देख सकते हैं. सेंसर बोर्ड (censor board) ने फिल्म में कई सीन्स में भी कटवाएं भी हैं. चूंकि फिल्म की अधिकांश शूटिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में की गई है, जो लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. मंदिर के मुख्य पुजारी, महेश शर्मा ने फिल्म निर्माताओं को मंदिर से जुड़े सभी धार्मिक दृश्यों को फिल्म से हटाने को कहा है और कई राज्यों में फिल्म का विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा, जो अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाकाल सेना के पदाधिकारी भी हैं, ने निर्माताओं को चेतावनी दी है कि तत्काल प्रभाव से फिल्म से मंदिर के सभी धार्मिक दृश्यों को हटा दिया जाना चाहिए, अन्यथा फिल्म को रिलीज होने पर फिल्म का कड़ा विरोध प्रदेश भर में किया जाएगा. पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. खासकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात सहित पूरे राज्य में निर्माताओं और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.


श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा ने कि कहा कि सेंसर बोर्ड ने जो A सर्टिफिकेट दिया है. फ़िल्म को तो स्पष्ट है कि फ़िल्म में अश्लीलता थी. चूंकि सबसे ज्यादा सीन फ़िल्म में श्री महाकालेश्वर मंदिर के हैं, यहीं पर शूटिंग हुई है तो हमारी मांग है कि मंदिर के सीन हटाए जाए, वरना FIR दर्ज करवाएंगे और फ़िल्म का जगह जगह विरोध करेंगे. फिल्म मेकर्स को मंदिर के तमाम धार्मिक शॉट हटाने की हमने मांग की है क्योंकि यह आस्था से जुड़ा सवाल है. मंदिर की गरिमा से जुड़ा सवाल है. महाकाल सेना और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में हमारी संख्या अधिक है, प्रदेश के साथ इन तीन राज्यों में कड़ा विरोध करेंगे.

Share:

  • SBI रिसर्च में बड़ा दावा- 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है भारत

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्ली। एसबीआई रिसर्च (SBI Research) ने अपनी ‘इकोरैप’ रिपोर्ट (Ecowrap report) में कहा है कि यदि भारत अपनी वृद्धि की मौजूदा दर (current rate of growth) को बरकरार रखता है तो यह जापान और जर्मनी जैसे देशों को पीछे छोड़कर 2027 (2027-2028) में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved