प्रयागराज (Prayagraj)। उत्तरप्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj, the confluence city of Uttar Pradesh) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सात महीने के बच्चे के पेट से 4 घंटे ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने 2 KG भ्रूण निकाला। बच्चा भी पूरी तरह से सुरक्षित है। डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से निगरानी कर रही है। उसे अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती है।
दरअसल, कुंडा प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रवीण शुक्ला के 7 माह के बच्चे का पेट लगातार फूलता जा रहा था. जिसको लेकर उसके परिजन खासे परेशान थे। परिजनों ने बच्चे को कई डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टरों ने पहले बताया कि बच्चे को यूरीन में कोई समस्या है, जिसकी वजह से पेट फूलता जा रहा है, लेकिन जब बच्चे को कोई लाभ नहीं हुआ तो परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज के सरोजिनी नायडू चिल्ड्रन अस्पताल पहुंचे. चिल्ड्रन अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया और अन्य जांचें भी कराई। बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर डी कुमार ने शुक्रवार को सफल सर्जरी कर बच्चे के पेट से मृत भ्रूण निकाला है, हालांकि कि सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्चे के पिता प्रवीण शुक्ला के मुताबिक बच्चे के पेट से मेल भ्रूण निकला है, जो कि अर्ध विकसित था. हालांकि भ्रूण में हाथ, पैर और बाल विकसित हो रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved