पलामू (Palamu)। झारखंड के पलामू (Palamu of Jharkhand) में एक युवक को जब अपनी नवविवाहिता पत्नी (newly married wife) के किसी और से इश्क होने की खबर मिली, तो उसने ऐसा फैसला लिया जिसकी चर्चा पूरे इलाके में है। उसने फैसला किया कि वह मात्र 20 दिन पहले ब्याही गई पत्नी को उसके प्रेमी के हवाले कर देगा।
बता दें कि 10 मई को धूमधाम से शादी हुई और दूल्हा अपनी दुल्हन को घर ले आया। शादी से सब खुश थे लेकिन दुल्हन उदास थी। गुमसुम रहती थी। इस बीच वह किसी से मोबाइल पर बात भी करती थी। धीरे-धीरे दूल्हे को पता चला कि उसकी दुल्हन अपने प्रेमी से बात करती है। वह इस शादी से खुश नहीं है और उसकी जिंदगी उसके प्रेमी के साथ ही है। इसी बीच एक दिन दुल्हन ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ी गई। लोग कोई सजा सुनाते उससे पहले ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन को खुशी-खुशी उसके प्रेमी के हवाले कर दिया।
मनातू के थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मनातू थाना के बीचकिला गांव निवासी सनोज कुमार सिंह की शादी 10 मई को प्रियंका के साथ हुई थी। कुछ ही दिनों के बाद सनोज को पता चला कि उसकी पत्नी प्रियंका का अपने गांव के ही युवक जितेंद्र से पिछले 10 सालों से प्रेम-संबंध है।
जाति अलग होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पाई। इसके बाद सनोज ने उक्त निर्णय लिया। परिजनों के अनुसार शादी के बाद भी प्रियंका, मोबाइल फोन से जितेंद्र से बात करती थी। सोमवार की दोपहर में जितेंद्र मनातू पहुंच गया। प्रियंका, प्रेमी के साथ भागने की तैयारी में थी परंतु ग्रामीणों ने उन्हे पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved