img-fluid

अमेरिका के कैलिफोर्निया सहित इन राज्यों में फैला ओमिक्रॉन डेल्टा

December 06, 2021

वाशिंगटन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यह संक्रमण पूरी दुनिया में धीरे धीरे फेलता जा रहा है। अमेरिका की बात करें तो वहां के पांच राज्‍यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पॉजिटिव केस देखे गए हैं। इसमें न्यू यॉर्क, कैलिफोर्निया, कोलोराडो और मिनेसोटा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।



अमेरिका के कई राज्यों में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की तादाद में वृद्धि हुई है। न्यूयॉर्क में शनिवार को ओमिक्रॉन के तीन नए मामले आए, इस तरह कुल मामले आठ हो गए हैं। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में गैर-आवश्यक प्रक्रियाओं पर रोक लगाने का अधिकार दिया है। शनिवार को मेसाचुसेट्स और वाशिंगटन में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए। इससे पहले न्यू जर्सी, जॉर्जिया, पेनसिलवैनिया, मैरिलैंड, नेब्रास्का, मिनिसोटा, कैलिफोर्निया, हवाई, कोलोराडो और यूटा में ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते सक्रमण को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त जानकारी नहीं है। हम लॉकडाउन नहीं कर रहे हैं। हम अपने प्रोटोकॉल नहीं बदल रहे हैं। अधिकारियों ने आगे बताया है हम पहले के मुकाबले अब किसी भी वैरिएंट के लिए अधिक तैयार हैं और यही कारण है कि लॉकडाउन का अभी कोई प्लान नहीं है।

Share:

  • केंद्र सरकार सिफारिशी अफसरों पर सख्‍त, ट्रांसफर के लिए राजनीतिक मदद मांगने वालों पर होगी कार्रवाई

    Mon Dec 6 , 2021
    नई दिल्‍ली । अफसरों (Officers) के सिफारिशी रवैये को लेकर केंद्र सरकार (Indian Government) अब सख्‍त है. सरकार ने इंटर कैडर ट्रांसफर की मांग करते हुए राजनीतिक मदद लेने वाले सरकारी अधिकारियों (Government officials) के बारे में गंभीरता से विचार किया है. सरकार ने इस संबंध में एक मेमो जारी करके कहा है कि ऐसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved