
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variants Omicron) का खतरा बढ़ गया है। देश में अब तक 160 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। दिल्ली में सोमवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक राजधानी में ओमिक्रोम से संक्रमित 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति सामान्य है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन (Health Minister Satendra Jain) ने नागरिकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।जैन ने कहा है कि ओमिक्रोन नई बीमारी नहीं है। यह कोरोना का ही एक वेरिएंट है। इससे बचने के प्रोटोकॉल भी पहले की तरह ही हैं। सभी लोग वैक्सीन लें। मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved