img-fluid

ओमिक्रॉन वैरिएंट: इस्राइल ने सील कीं अपनी सीमाएं, किसी भी देश के यात्री को नहीं मिलेगा प्रवेश  

November 28, 2021

येरूसलम। कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद इस्राइल ने अपनी सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर लिया है। अब देश में किसी भी विदेशी नागरिक को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। इसके बाद इस्राइल ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने अपने के बाद यह कदम उठाया है। इस्राइल का कहना है कि वह ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए आतंकी विरोधी फोन ट्रैकिंग तकनीकी का प्रयोग करेगा।

इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक बयान में बताया कि देश में विदेशी यात्रियों के आने पर 14 दिन तक प्रतिबंध जारी रहेगा। इस अवधि में वैज्ञानिक कोरोना के नए स्वरूप और इसमें होने वाले म्यूटेशन का अध्ययन करेंगे। उम्मीद है कि चीजें और साफ हो जाएंगी और इसके संभावित खतरे के बारे में पता चल सकेगा और साथ ही यह पता चल सकेगा कि कोरोना वैक्सीन इस नए वैरिएंट पर कितनी असरदार है। उन्होंने बताया कि 14 दिनों का प्रतिबंध रविवार रात से लागू हो जाएगा।

इस्राइल समेत 10 देशों में सामने आ चुका है संक्रमण 
ओमिक्रॉन वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर दस देशों में फैल चुका है। इस वायरस से संक्रमित होने वाले देशों में इस्राइल भी शामिल है, यही कारण है कि देश ने अपनी सीमाओं को विदेशी यात्रियों के लिए बंद कर दिया है। अभी तक यह वायरस बोत्सवाना, हांगकांग, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका व इस्राइल समेत दस देशों में सामने आ चुका है।

Share:

  • मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Redmi K50 Gaming Edition, देखें किन खूबियों से होगा लैस

    Sun Nov 28 , 2021
    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने इस साल अप्रैल में अपना पहला Gaming Smartphone Redmi K40 गेमिंग एन्हांस्ड एडिशन लॉन्च किया था और अब इसके अपग्रेड वर्जन के लॉन्च को लेकर कुछ लीक्स सामने आ रहे हैं। फोन का नाम Redmi K50 Gaming Edition कहा जा रहा है और इसके साल 2022 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved