img-fluid

ओमिक्रोन वेरिएंट से अब तक 13 की मौत, युवा हो रहे शिकार

December 22, 2021

वॉशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron new variant of global pandemic corona) धीरे धीरे पूरी दुनिया में दहशत फैलाता जा रहा है, 20 से अधिक देशों में इसके मामले पाए जाने की पुष्टि हुई है, जबकि ओमिक्रोन से 13 मौत हो चुकी है। वहीं WHO ने फिर चेतावनी दी है कि आने वाले दो माह में ओमिक्रोन (Omicron) का और कहर बढ़ सकता है। इस वायरस से 20 से 30 साल युवा शिकार हो रहे हैं।
वहीं इस नए वेरिएंट के मामले में दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन कितना घातक है और इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा फिलहाल यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ने अब तक ज्यादातर युवा लोगों को प्रभावित किया है।



वैज्ञानिकों ने यह भी चेतावनी दी है कि अभी यह निर्धारित करना जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रॉन केवल हल्की बीमारी का कारण बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम इसके बारे में और अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। दो से तीन हफ्तों के बाद ही हम इसके बारे में अधिक जान पाएंगे।
बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के अभी तक 220 मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में ओमीक्रोन ने देश के 14वें राज्य जम्मू में भी दस्तक दे दी है। यहां 3 लोग ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में गत दिवस 11 नए केस आने के बाद ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 64 मामले हो गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 54 केस हैं। तेलंगाना और कर्नाटक में भी ओमीक्रोन के मामले आने का सिलसिला जारी है।



अगर विदेश की बात करें तो अमेरिका के टेक्सास में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। इस व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि पीड़ित की उम्र 50 से 60 साल के बीच थी।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की ओर से कहा गया है कि पिछले सप्ताह तक संक्रमण के मामलों में 73 फीसदी नए वेरिएंट से ही संबंधित हैं, इसलिए अलग-अलग इलाकों में प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन फिलहाल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में नहीं हैं। केवल एक सप्ताह में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में तकरीबन छह गुना बढ़ोतरी हुई है।
इससे पहले जून के अंत तक कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। दिसंबर की शुरुआत में ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण विश्व स्तर पर पहली मौत दर्ज हुई थी। अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण ब्रिटेन में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ओमिक्रोन से ही संक्रमित 104 लोग अस्पताल में हैं।

Share:

  • चीन में पति की आपत्ति के बावजूद सिजेरियन प्रसव चुन सकेंगी महिलाएं

    Wed Dec 22 , 2021
    बीजिंग। चीन (china) में जल्द ही गर्भवती महिलाएं(pregnant women) पति की आपत्ति के बावजूद सिजेरियन प्रसव (Right to caesarean delivery despite husband’s objection) चुन सकेंगी। सरकार (Government) उन्हें यह हक देने जा रही है। शक्तिशाली परंपराओं (powerful traditions) वाले चीनी समाज(chinese society) के उलट इस कदम को महिला अधिकारों की रक्षा (protect women’s rights) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved