मुंबई। गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कुछ दिनों पहले फैंस को बताया था कि वो मुंबई छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड बहुत टॉक्सिक (Toxic) हो गया है और हर चीज बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर निर्भर करती है जिससे क्रिएटिव फ्रीडम के लिए बहुत कम जगह बचती है। अब छावा डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के इस बयान का जवाब दिया है।
छावा के डायरेक्टर ने अनुराग कश्यप को दिया जवाब
Mama’s Couch पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के लिए कहा- “चले जाओ छोड़कर , बेशक चले जाओ, कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा है।” लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि एक फिल्ममेकर के तौर पर आपको बढ़ना चाहिए, ना कि पास्ट में फंसे रहना चाहिए।
क्या बोले लक्ष्मण उतेकर?
उन्होंने आगे कहा, “आज ऑडियंस के पास अपने फोन में दुनियाभर का सिनेमा है। वो आपसे ज्यादा अपडेटेड हैं। उन्हें पता है कि क्या देखना है और क्या नहीं। और हर तीन साल बाद, सिनेमा बदल रहा है, सिनेमेटोग्राफी बदल रही है, एडिटिंग, स्टोरीलाइन, कॉस्ट्यूम…सब बदल रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज 700-800 करोड़ तक बिजनेस कर रही हैं फिल्म्स…आप कैसे कह सकते हैं कि सिनेमा मर रहा है? आप कलेक्शन तो देखो बाहुबली का, आरआरआर का, पुष्पा का- 1200 करोड़ तक का कलेक्शन था। या फिर छावा का। सेंसिबिलटी आपकी चेंज होनी चाहिए क्योंकि आप वहीं पर अटके हुए हो।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved