img-fluid

आवारा कुत्तों को पीटने को लेकर, टीनू बोले मेरा अधिकार है खुद की रक्षा करना

May 15, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टीनू आनंद (Tinu anand) अपने एक मैसेज की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, टीनू का जो मैसेज वायरल हो रहा है उसमें टीनू आवारा कुत्तों (stray dogs) पर हॉकी से हमला करने की बात कर रहे हैं। टीनू के इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया यूजर्स (Media users) और एनिमल राइट एक्टिविस्ट्स का गुस्सा फूटा है। लोग टीनू आनंद को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं, टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है।

कुत्ते पर हमले वाले मैसेज पर क्या बोले टीनू आनंद?
अब इस पूरे मामले को लेकर टीनू आनंद ने अपना पक्ष रखा है। खास बातचीत के दौरान टीनू ने कहा, “मेरा बिलकुल यही मतलब था क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट गई और पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है और इसमें करीब 90,000 रुपये खर्च हो गए हैं। हमारी सोसाइटी में उसके पालतू कुत्ते पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था और उसे बचाने के चक्कर में वो गिर गई और उसकी कलाई टूट गई। मैं इन डॉग लवर्स से बात करना चाहता हूं, अगर आप इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, इनकी देखभाल करते हैं, तो क्यों नहीं इन्हें पट्टा बांधते हैं। सोसायटी के पास के कन्वीनियंस स्टोर से पूछिए- उनके डिलीवरी मैन पर दो बार हमला हो चुका है और अब उन्होंने डिलीवरी बंद कर दी है, क्योंकि उन्हें कुत्तों के हमले से बचना है।”


टीनू बोले मेरा अधिकार है खुद की रक्षा करना
टीनू ने आगे कहा, “मैं 80 साल का हूं और अगर कोई कुत्ता मुझपर हमला करता है, मेरा अधिकार है खुद की रक्षा करना। मेरा ये मतलब था। इन लोगों को भी यही समझनी चाहिए थी।” टीनू ने आगे कहा कि लोगों की उंगलियां चलती हैं, मैसेज करती हैं, जिससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं इसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा हूं। टीनू ने कहा कि ये पहला केस नहीं है जहां कुत्ते ने अटैक किया हो। बहुत सारे केस हैं जहां ऐसी घटनाएं हुई हैं।

टीनू ने कहा, “ये कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं था, ये बस खुद को बचाने के लिए है और मेरा पूरा हक है। ये लोग सुप्रीम कोर्ट को कोट कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहां कहा है कि आप खुद को बचा नहीं सकते अगर आप पर कुत्ता हमला कर रहा है तो?”

Share:

  • इधर पद का गुरूर... उधर सुरूर का कसूर...

    Thu May 15 , 2025
    न जुबान है न दिमाग… लोग दो घुंट में बहक जाते हैं… यह तो बोतल गटक जाते हैं… फिर क्या बोल जाते हैं, उनके अपने सर खुजाते रह जाते हैं… मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह वैसे तो स्वभाव के सहज और दिल के साफ हैं… लेकिन दिल और दिमाग का कोई कनेक्शन ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved