छतरपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni became Mahamandaleshwar) हाल में टीवी शो में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Baba Ramdev and Dhirendra Shastri ) पर अपनी तीखी टिप्पणी की। एक्ट्रेस ने कहा रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। आगे एक्ट्रेस ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि जितनी उनकी उम्र है, मैंने उतनी तपस्या की है। दरअसल, हाल में ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में शामिल होकर सन्यास धारण किया और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। इस फैसले पर कई धार्मिक नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
ममता कुलकर्णी हाल में टीवी शो आपकी अदालत में पहुंची थीं। इस दौरान जब पत्रकार रजत शर्मा ने एक्ट्रेस से बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री के इन तीखे बयानों पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा “अब मैं क्या कहूं राम देव बाबा को, उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।”
ममता कुलकर्णी ने आगे धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देते हुए कहा, “वो नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं, जितनी उनकी आयु है 25 साल उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री से मैं एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुप-चाप बैठ जाइए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved