img-fluid

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कुलकर्णी ने कहा-जितनी उनकी आयु है उतनी मैंने तपस्या की है

February 02, 2025

छतरपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni became Mahamandaleshwar) हाल में टीवी शो में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Baba Ramdev and Dhirendra Shastri ) पर अपनी तीखी टिप्पणी की। एक्ट्रेस ने कहा रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। आगे एक्ट्रेस ने धीरेंद्र शास्त्री के लिए कहा कि जितनी उनकी उम्र है, मैंने उतनी तपस्या की है। दरअसल, हाल में ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में शामिल होकर सन्यास धारण किया और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। इस फैसले पर कई धार्मिक नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।



ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा था, “कोई एक दिन में संतत्व को उपलब्ध नहीं हो सकता। उसके लिए सालों की साधना लगती है। आजकल तो मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया। ऐसा नहीं होता।” बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हों।”

ममता कुलकर्णी हाल में टीवी शो आपकी अदालत में पहुंची थीं। इस दौरान जब पत्रकार रजत शर्मा ने एक्ट्रेस से बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री के इन तीखे बयानों पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने कहा “अब मैं क्या कहूं राम देव बाबा को, उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए।”

ममता कुलकर्णी ने आगे धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देते हुए कहा, “वो नैपी धीरेंद्र शास्त्री हैं, जितनी उनकी आयु है 25 साल उतनी मैंने तपस्या की है। धीरेंद्र शास्त्री से मैं एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुप-चाप बैठ जाइए।”

Share:

  • DRDO की बड़ी उपलब्धि, सबसे कम दूरी वाले एयर डिफेंस सिस्टम के पूरे किए तीन सफल टेस्‍ट

    Sun Feb 2 , 2025
    चांदीपुर । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा (Odisha) के चांदीपुर तट (Chandipur Beach) से बेहद कम ऊंचाई पर तेज गति से उड़ने वाले लक्ष्यों के खिलाफ वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) के तीन सफल टेस्ट पूरे कर लिए हैं। इन टेस्ट के सफल होने से भारत की रक्षा क्षमताओं में उल्लेखनीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved