
डेस्क। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के लिए खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Actress) के साथ काम किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी के कलाकारों पर भारतीयों का गुस्सा फूटा हुआ है। इसी कारण दिलजीत का जमकर विरोध हो रहा है। अब इस मामले पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने टिप्पणी करते हुए एक्टर का समर्थन किया है।
गीतकार जावेद अख्तर ने बताया कि फिल्ममेकर्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले ही हो गई थी। इसके पर गीतकार ने कहा, ‘अब क्या करे बेचारा, फिल्म पहले शूट हो गई थी। उसको पता तो नहीं था कि ऐसा होगा। इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा, हिंदुस्तानियों का ही पैसा डूबेगा। तो फिर क्या फायदा।’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘उसे पहले पता होता यह होने वाला है, तो वो थोड़ी ना लेता पाकिस्तानी एक्ट्रेस को। मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस स्थिति को थोड़ी सहानुभूति के साथ देखना चाहिए और कहना चाहिए कि ऐसा दोबारा मत करो। चूंकि आपने यह फिल्म पहले बनाई है, तो इसे रिलीज करो। लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved