img-fluid

24 साल बड़ी तब्बू संग इंटीमेट सीन करने पर ईशान खट्टर बोले- मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया

May 27, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ईशान (Ishaan khattar) ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ईशान ने महज छोटी सी उम्र में ही कमर्शियल फिल्मों के जरिए अपनी खास पहचान बनाई है। साल 2020 में रिलीज हुई ईशान की वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय के लिए भी उन्हें खूब तारीफ मिली थी। इस सीरीज में ईशान के साथ सीनियर एक्ट्रेस तब्बू की जोड़ी नजर आई थी। इसमें दोनों के बीच ऑन-स्क्रीन रोमांस देख हर कोई हैरान था। ऐसे में अब ईशान ने अपनी वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में एक्ट्रेस तब्बू के साथ अपने इंटीमेट सीन पर बात की है।

हमने उम्र के अंतर को अनदेखा किया
मीरा नायर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वॉय में तान्या मानिकतला, ईशान खट्टर, शहाना गोस्वामी, रज्वी, माहिरा कक्कड़ और तब्बू जैसे कलाकारों थे। ईशान ने अब खुद से 24 साल बड़ी तब्बू संग इंटीमेट सीन पर बात की। ईशान ने जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट राइटिंग को जाता है। अगर आप तब्बू और मुझे किसी दूसरी कहानी में, किसी दूसरे क्रिएशन में रखते, जहां हमने उम्र के अंतर को अनदेखा किया या इस पर ध्यान नहीं दिया, तो ये जगह से बाहर लग सकता था, लेकिन ये उस तरह से कहानी में लिखा गया पॉइंट था और टेक्स्ट ने हमारे काम को सपोर्ट किया था।’



तब्बू संग इंटीमेट सीन का ऐसा था अनुभव
ईशान ने इंटरव्यू में आगे तब्बू के साथ इंटीमेट सीन के एक्सपीरियंस पर बात की। ईशान ने कहा- ‘और तब्बू जैसी एक्ट्रेस के साथ, ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लगता है कि आपको इसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है। मुझे कहना होगा और ये सुनने में, मुझे नहीं पता, ये सुनने में अजीब लग सकता है या कुछ और लेकिन मैं घबराया नहीं, बिल्कुल नहीं। वास्तव में, मैं सुरक्षित महसूस कर रहा था, क्योंकि मैं एक ऐसे अभिनेता की भूमिका निभा रहा था, जिसके बारे में मुझे पता था कि वह न केवल यह समझेगा कि मैं क्या कर रहा हूं, बल्कि इसे कहीं और ले जाएगा, और मुझे लगता है, तब्बू के साथ यही इसकी खूबसूरती है, हमें कभी भी इस बारे में बात नहीं करनी पड़ी कि हम किसी सीन में क्या कर रहे हैं।’

मुझे उनके साथ मजा आया
ईशान ने कहा, ‘वह बेतरतीब चीजों के बारे में बात करती रहती थी, जैसे, आप दोपहर के भोजन के लिए क्या चाहते हैं या कुछ और, जैसे, उनको देखा कैसे आंखें बनाई थीं… वह बहुत शरारती हैं, वह सेट पर एक बच्चे की तरह है। वह मजाक कर सकती थी, और फिर अचानक, वह किरदार की तरह हो जाती थी, इसलिए, मुझे लगता है कि यह मजेदार था, उसके साथ काम करना बहुत मजेदार था।’

Share:

  • Monsoon : बारिश ने मुम्बई में मचाई भारी तबाही, इन राज्यों में भी रेड अलर्ट जारी

    Tue May 27 , 2025
    मुम्बई। मॉनसून (Monsoon) इस बार 12 दिन पहले ही महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच गया। मुंबई (Mumbai) में बारिश (Rain) ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश (Heavy rain) की वजह से मुंबई पानी से लबालब भर गई है। लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत गोवा, कर्नाटक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved