img-fluid

गोविंद नामदेव के बयान पर शिवांगी ने कहा-बुबुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं…

June 12, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव (Govind Namdev) फिल्मों में अपने निगेटिव किरदार के लिए जाने जाते हैं। गोविंद ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। इन दिनों गोविंद (Govind Namdev) का नाम 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) के साथ काफी चर्चा में बना हुआ है। शिवांगी और गोविंद की एक तस्वीर वायरल हुई थी, इसी के बाद से ही उनके अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं। ऐसे में बीते दिनों गोविंद ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे एक्ट्रेस का प्रमोशनल स्टंट बताया था। इसी बीच अब शिवांगी ने गोविंद के बयान पर पलटवार किया।



बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं…
शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के बयान के बाद पलटवार करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तीखा पोस्ट शेयर किया है। शिवांगी ने बुधवार शाम को, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर किया है। शिवांगी ने लिखा, ‘सही कहा है किसी ने, बुजुर्ग बढ़ती उम्र में सठिया जाते हैं… जी***** एन*****।’ शिवांगी के इस पोस्ट का सीधे तौर पर मतलब है कि बूढ़े लोग उम्र के साथ अपनी समझ खो देते हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर यूजर्स गोविंद नामदेव से जोड़कर देख रहे हैं।

हाल ही में 70 साल के गोविंद नामदेव ने अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिवांगी वर्मा के साथ उनकी वायरल तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गौरीशंकर गोहरगंज’ वाले के प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा थी। फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शिवांगी वर्मा के साथ हुई मीटिंग में फिल्म के प्रमोशन को लेकर कई स्ट्रैटेजी पर बात हुई थी। इस प्रमोशनल आइडिया को नामदेव ने सिर्फ प्रमोशन के लिए अपनी मंजूरी दी थी।

लेकिन, इसके बाद शिवांगी ने बिना उन्हें बताए अकेले ही इस प्रमोशन को सोशल मीडिया पर आगे बढ़ाया और फिल्म को टैग करते हुए पोस्ट डाले, जिससे गलतफहमियां पैदा हुईं। अफवाहों के तेज होने के बाद नामदेव ने इस पूरे मामले से खुद को दूर कर लिया। एक्टर ने ये भी कहा कि हर जगह खबरें थी कि उनकी शादी में दिक्कत आ गई है। दोनों अलग हो रहे हैं। गोविंद ने तलाक की खबरों को झूठ बताया।

Share:

  • रेल सेवा से सनकी तानाशाह और पुतिन ने बनाया हथियार और बिजनेस का नया प्लान

    Thu Jun 12 , 2025
    मास्‍को। रूस और उत्तर कोरिया (Russia – North Korea) के बीच सीधी ट्रेन सेवा दोबारा शुरू हो रही है, लेकिन यह सिर्फ एक रेल सेवा नहीं, बल्कि दुश्मनों को ‘रेड सिग्नल’ है। यह सिर्फ यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं है, जानकारों के मुताबिक, यह दोनों देशों के बढ़ते सैन्य सहयोग और रणनीतिक गठजोड़ का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved