मुंबई। ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) के डायरेक्टर प्रियदर्शन इस वक्त काफी बिजी हैं। वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार, वामिका गब्बी और तब्बू (Akshay Kumar, Vamika Gabbi and Tabu) की ‘भूत बंगला’ पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान प्रियदर्शन से पूछा गया कि वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पर काम शुरू करेंगे? पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
प्रियदर्शन ने दिया अपडेट
इंटरव्यू के दौरान प्रियदर्शन से पूछा कि ‘हेरा फेरी 3’ पर क्या अपडेट है तो उन्होंने कहा, “अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। हम अगले साल मार्च तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रहे हैं।” नीरज वोरा, जिन्होंने ‘हेरा फेरी 2’ का डायरेक्शन किया था, वह कहते हैं, “चाहे आप कितनी भी फिल्में बना लें, लोग हमेशा यही कहते हैं कि पहला पार्ट ही सबसे अच्छा था। मेरा करियर काफी लंबा रहा है। मैंने लगभग 100 फिल्में डायरेक्ट की हैं, लेकिन सिर्फ ‘हेरा फेरी’ ही एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए मैं रिटायर होने तक एक्साइटेड रहूंगा।”
परेश रावल की वापसी पर बोले प्रियदर्शन
जब प्रियदर्शन और नीरज से परेश रावल की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “निर्माता [अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस] और एक्टर [परेश रावल] के बीच सब ठीक हो गया था। ये सब एक गलतफहमी के चलते हुआ था, लेकिन आखिरकार जब कलाकारों का दिल अच्छा होता है तो सब ठीक हो जाता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved