img-fluid

देश में एक जनवरी को बफर मानदंड से ज्यादा 159 लाख टन होगा गेहूं का भंडार

December 16, 2022

– बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने कहा, देश में अनाज का पर्याप्त भंडार मौजूद

नई दिल्ली। देश में अनाज की बढ़ती कीमतों (rising grain prices) के बीच सरकार ने कहा है कि उसके पास अनाज का पर्याप्त भंडार (sufficient stock of grain) मौजूद है। सरकार ने कहा कि एक जनवरी, 2023 को केंद्रीय पूल में गेहूं का भंडार करीब 159 लाख टन (Wheat reserves around 159 lakh tonnes) का होगा, जबकि बफर मानदंड के हिसाब से यह 138 लाख टन ही होना चाहिए था।


उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार के पास अनाज का पर्याप्त भंडार मौजूद है। मंत्रालय के मुताबिक एक जनवरी, 2023 तक करीब 159 लाख टन गेहूं उपलब्ध होगा, जो 138 लाख टन के बफर मानक की जरूरत से कहीं ज्यादा है। 12 दिसंबर तक केंद्रीय पूल में करीब 182 लाख टन गेहूं उपलब्ध था।

उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के अतिरिक्त आवंटन की जरूरत को पूरा करने के लिए केंद्रीय पूल के तहत पर्याप्त खाद्यान्न स्टॉक है। सरकार ने आगे किसी भी मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। इसके लिए 13 मई, 2022 से निर्यात नियम लागू किए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ममता बनर्जी ने की अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग

    Fri Dec 16 , 2022
    कोलकाता। गुरुवार को कोलकाता (Kolkata) के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (international film festival) के मंच पर मौजूद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan) के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है। महोत्सव के शुरुआती दिन के समापन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved