img-fluid

‘जेठालाल’ के ‘तारक मेहता’ छोड़ने पर असित मोदी बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता…

July 22, 2025

मुंबई। इस कॉमेडी शो को अब तक कई लीड कलाकार छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे बीते दिनों दो मेन लीड कैरेक्टर के शो छोड़ने की खबर सामने आई। ये कोई और नहीं, बल्कि जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता हैं।

है, जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो को पूरा परिवार एक साथ एंजॉय करता है। यही वजह है कि ये शो बीते 18 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है।’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता’ टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा नंबर 1 के पायदान पर रहता है। इस शो की कहानी ही नहीं, इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, बीते कुछ वक्त से इस शो को लेकर काफी उठा-पटक चल रही है।


दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता
इस कॉमेडी शो को अब तक कई लीड कलाकार छोड़कर जा चुके हैं। ऐसे बीते दिनों दो मेन लीड कैरेक्टर के शो छोड़ने की खबर सामने आई। ये कोई और नहीं, बल्कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता हैं।
इन दोनों के शो छोड़ने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। क्योंकि, अगर ये शो से गए तो दर्शकों के लिए इसे देखने के लिए कोई वजह ही नहीं बचेगी। ऐसे में अब खुद तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिलीप जोशी के शो छोड़ने की खबर का सच बताया है।

दिलीप जोशी
असित मोदी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने जेठालाल यानी दिलीप जोशी के शो छोड़कर जाने की खबर का सच बताया।

कोई फर्क नहीं पड़ता
असित मोदी ने कहा, ‘शो के बारे में भ्रामक बातें लिखी जा रही हैं और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।’ मोदी ने कहा कि अगर वो हर अफवाह पर जवाब देने लगेंगे, तो यह कभी नहीं रुकेगी।

इस वजह से गायब हैं जेठालाल
प्रोड्यूसर ने आगे बताया कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी अपनी पर्सनल बिजी शेड्यूल के चलते कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आ पाए हैं।

दिलीप जोशी फिलहाल शो से बाहर नहीं हुए
उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। मोदी की इस बात से साफ है कि दिलीप जोशी फिलहाल शो से बाहर नहीं हुए हैं।

Share:

  • शत्रुघ्न सिन्हा से अक्षय कुमार संग किया काम, अब कर रहे चौकीदारी

    Tue Jul 22 , 2025
    मुंबई। सिनेमा एक जादुई जाल है. कुछ इस जादू में सक्सेस की ओर बढ़ते हैं तो कुछ इस जाल में ही फंसकर रह जाते हैं. मायानगरी में हर किसी को फेम मिल जाए ये कहां मुमकिन होता है. लीड एक्टर हो या सपोर्टिंग एक्टर, कोई भी इससे अछूता नहीं है. यह एक ऐसे ही अभिनेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved