
गोवर्धन । महाशिवरात्रि पर (On Mahashivratri) कांवड़ियों के लिए (For Kanwariyas) जी एम हॉस्पिटल द्वारा (By GM Hospital) निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर (Setting up Free Health Camp) उपचार किया गया (Provided Treatment) । जी एम हॉस्पिटल द्वारा कस्बा गोवर्धन में बिंदा वाले रोड पर शिविर लगा कर कांवड़ियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्यायों का निदान किया गया।
शिविर का शुभारभ संत सीताराम त्यागी व संस्था सचिव बी बी शर्मा , निदेशक बिंदेश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद चिकित्सक डॉक्टर तेजेंद्र कुमार की अगुवाई में नर्सिंग स्टाफ ने कांवड़ियों का स्वास्थ्य समस्याएं सुन कर उनको निशुल्क दवाएं वितरित की।
कांवड़ियों के पैदल चलने से उनके पैरों में दर्द व उनके छालों की समस्या अधिक थी। छालों की मरहम पट्टी चिकक टीम द्वारा की गई। इस दौरान डॉक्टर तेजेंद्र कुमार पवन कुमारी शर्मा, रश्मि कौशल, चंचल सैनी, गजेंद्र सिंह,रोशनी आदि अन्य स्टाफ व्यवस्थाओं में जुटा रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved