
नई दिल्ली । सांसद बांसुरी स्वराज (MP Bansuri Swaraj) ने महाशिवरात्रि पर (On Mahashivratri) दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में (In the ancient Shiva Temple in Delhi) पूजा की (Worshiped) । बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं आप सभी लोगों को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई देती हूं। मुझे यहां आकर अद्भुत लगा, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मुझे यहां आकर दैवीय आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई। उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन प्रकृति में संतुलन का दिन है। आज के दिन हम सब यह संकल्प लेते हैं कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करें।
उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन सफल तरीके से संपन्न हुआ। यह हम सभी लोगों के लिए अद्भुत है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आस्था का महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र का महाकुंभ दिल्ली में हो रहा था। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालु आए। यह अपने आप में आस्था का अद्भुत संगम है।
उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत को लेकर जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने दिल्ली की जनता को देवतुल्य बताया। कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने भाजपा को मौका दिया। इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। अब दिल्ली भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होगी। यहां हो रहे विकास कार्यों को कोई नहीं रोक सकता है। हमारे लिए दिल्ली की जनता सर्वोपरि है। उनके हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved