
भोपाल: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सीएम (CM in Madhya Pradesh) के चुनाव के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. मोहन यादव (Mohan Yadav) के नाम पर सोमवार को बीजेपी के विधायक दल के बैठक में मुहर लग गई है. अब मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता या किसी भी नेता की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व (central leadership) के पास हमेशा रहती है कि वो कैसा काम कर रहा है. ऐसे में चयन करने में प्रदेश के नेता, संसदीय बोर्ड के चयन करने में कोई दिक्कत नहीं होती. अभी हम पहले सारी जानकारी औपचारिक रूप से राज्यपाल को जाकर देंगे. हमारी भूमिका सिर्फ यह रहती है कि यहां के लोग जिस नाम का प्रस्ताव करेंगे उसका अनुमोदन करेंगे और उसके नाम की घोषणा करेंगे.
मनोहर लाल खट्टर ने मोहन यादव के सीएम मनोनीत किए जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी बधाई दी है. विधायक दल की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए खट्टर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मध्य प्रदेश की जनता के अपार स्नेह से भारतीय जनता पार्टी को बम्पर बहुमत प्राप्त हुआ. बहुमत के साथ चुनकर आए हुए सम्मानित विधायकों के सर्वसम्मत निर्णय से चयनित बीजेपी एमपी विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव जी को ढेर सारी बधाई. हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करते हुए, सभी नागरिकों को योजनाओं से संतृप्त करते हुए एक अत्यंत समृद्ध प्रदेश की शानदार यात्रा पर तीव्रता से गतिशील होगा.”\
मध्य प्रदेश में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे. बीजेपी की जीत के बाद सीएम के नाम की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था और विपक्ष भी इसको लेकर सवाल पूछने लगा था लेकिन बीजेपी ने एक सप्ताह के बाद सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें बतौर पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे. मध्य प्रदेश में कई नामों को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन मोहन यादव का नाम सीएम के संभावितों में नहीं था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved