img-fluid

इधर पाकिस्तान ने PM मोदी को दिया न्योता, उधर विदेश मंत्री ने रिश्तों पर लगा दी फाइनल रिपोर्ट

August 30, 2024

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) आगामी 15 और 16 अक्टूबर को SCO सम्मेलन करने जा रहा है. इस्लामाबाद (Islamabad) में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में पाकिस्तान की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को शामिल होने का न्योता भेजा है लेकिन दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने आज पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है. एस. जयशंकर ने दो टूक कहा है कि पाकिस्तान से बातचीत करने का युग अब समाप्त हो चुका है.

राजधानी दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये बयान दिया है. विदेश मंत्री ने इस दौरान ये भी कहा कि हर चीज का समय होता है, हर काम कभी ना कभी अपने अंजाम तक पहुंचता है. जहां तक ​​​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है तो अब वहां धारा 370 खत्म हो गई है. यानी मुद्दा ही खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब हमें पाकिस्तान के साथ किसी रिश्ते पर क्यों विचार करना चाहिए.


इस दौरान विदेश मंत्री से जब पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए एस. जयशंकर ने कहा- मैं जो कहना चाहता हूं, वह साफ है. उन्होंने कहा कि हम निष्क्रिय नहीं हैं. पाकिस्तान के साथ चाहे घटनाएं सकारात्मक दिशा लें या नकारात्मक, हम हर हाल में जवाब देने के लिए तैयार हैं. सही रुख उनको दिखाना होगा.

इससे पहले भी विदेश मंत्री ने बातचीत के मसले पर मई में सीआईआई की एक बैठक में कहा था कि पहले उनको सीमा पार से आतंकवाद का समर्थन देना बंद करना होगा. जाहिर है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एस. जयशंकर का रुख साफ है. उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति जीरो टॉलरेंस वाली रही है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान अपनी इस छवि में पहले सुधार लाए. पहले उन्हें अपना मन बनाना होगा.

Share:

  • कॉलेज हॉस्टल के गर्ल्स टॉयलेट में मिला खुफिया कैमरा, छात्राओं ने किया प्रदर्शन

    Fri Aug 30 , 2024
    कृष्णा: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक इंजीनियरिंग कॉलेज (College of Engineering) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) के टॉयलेट में हिडेन कैमरा मिलने के बाद छात्राओं में आक्रोश है. छात्राओं ने इस घटना को लेकर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, इस घटना की जानकारी छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को दी है. कॉलेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved