img-fluid

एक तरफ भारत से करार पर करार, दूसरी तरफ ट्रंप की BRICS को धमकी

February 14, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक स्पीच दी. जहां एक तरफ ट्रंप भारत के साथ व्यापार को बढ़ाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ट्रंप ने गुरुवार को ब्रिक्स देशों को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने ऐलान किया कि अगर ब्रिक्स देश कॉमन करेंसी लॉन्च करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो उन्हें अमेरिका में सभी आयातों पर 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. इसी के साथ ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स (BRICS) मर चुका है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश की कमान संभालने के बाद से ही टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के समय कहा था कि आंख के बदले आंख, टैरिफ के बदले टैरिफ लिया जाएगा. इसी दिशा में अब ट्रंप कदम बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. इसी बीच गुरुवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई. ट्रंप ने इस दौरान जहां एक तरफ पीएम मोदी की कई मामलों में तारीफ की और दोनों देशों के व्यापार को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. वहीं, दूसरी तरफ जिस ब्रिक्स ग्रुप का भारत भी हिस्सा है उसको ट्रंप ने चेतावनी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर इन देशों ने अपनी कॉमन करेंसी बनाई तो इनको 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पडे़गा. इसी बीच ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर कहा, जैसा भारत चार्ज करेगा, हम वैसे रहेंगे.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ब्रिक्स मर गया है. उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी निर्धारित बैठक से कुछ घंटे पहले दिया. ब्रिक्स में 11 मेंबर हैं. इस में ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. साथ ही भारत इसके संस्थापक सदस्यों में से एक है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स को लेकर कहा कि अगर वो डॉलर के खिलाफ गेम खेलेंगे और किसी भी तरह की कॉमन करेंसी लॉन्च करेंगे तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा, जिस भी दिन उन्होंने ऐसा करना चाहा उसी दिन वो हमारे पास वापस आएंगे. उन्होंने अपना रुख दोहराते हुए कहा, ब्रिक्स उसी क्षण खत्म हो गया जब मैंने कहा कि अगर वो डॉलर के साथ खिलवाड़ करते हैं, तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. जब डोनाल्ड ट्रंप से ब्राजील, रूस, भारत और चीन के अपनी करेंसी स्थापित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर कोई व्यापार होता है, तो कम से कम 100% टैरिफ लगाया जाएगा.

Share:

  • आजम खान और अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत के बाद भी जेल में ही रहेगें पिता-पुत्र

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । सफाई मशीन चोरी मामले(cleaning machine theft case) में आजम खान (azam khan)और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Son Abdullah Azam)को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत (Big relief from Supreme Court)मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पिता-पुत्र को जमानत दे दी है, लेकिन इसके बाद भी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved