img-fluid

राहुल गांधी के बयान पर किरेन रिजिजू ने कहा- ‘वे अब छोटे बच्चे नहीं रहे’, संसद में हंगामे पर कही ये बात

August 01, 2025

नई दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर बयान दिया है. किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे संसद के मानसून सत्र को सबने देखा होगा, पहले दिन से ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू किया.

उन्होंने कहा, “विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा की गई. तय समय से ज्यादा चर्चा हुई. इस दौरान सभी ने भाग लिया और जब एक मुद्दे पर चर्चा खत्म होती है तो दूसरे मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस आते हैं, उस पर स्पीकर और चेयरमैन तय करके चर्चा करते हैं. लेकिन इस बार अलग हो रहा है. विपक्ष के लोग सीधे वेल में आ जाते है. नियम के तहत जितनी बोलने की आजादी है वो सबको है. उसके लिए सबको बोलने का मौका मिलेगा.”


केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी भारत विरोधी भाषा बोलते हैं, उसका विरोध कई विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं. भारत की छवि को धूमिल करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे. देश के मान सम्मान का ध्यान सबको रखना चाहिए. विपक्ष के कई नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं.”

रिजिजू ने कहा, “संसद न चलने से जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे, सांसदों को भी नुकसान हो रहा है. करोड़ों रुपये का खर्चा रोज होता है. स्पीकर ने कहा कि जो रूल में आता है उस पर चर्चा हो सकती है, जो रूल में नहीं आता उस पर चर्चा नहीं हो सकती है. पार्लियामेंट व्यवस्था के तहत मार्शल रहते हैं और उसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है. चेयरमेन की ओर से प्रबंधन किया गया है, इस बारे में उनसे बात की जाएगी.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की चिट्ठी को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, “अभी मैंने इसकी जानकारी ली है. मार्शल और सीआईएसएफ की सुरक्षा रहती है. ये तो सांसदों ने ही डिमांड की थी कि सुरक्षा मजबूत होनी चाहिए. कई सांसद टेबल पर चढ़ने लगते हैं, कुछ लोग तो टेबल पर नाचने लगते थे. ऐसा ना हो इसका प्रबंधन चेयर ने किया है. लेकिन किसी सांसद को बोलने से नहीं रोका जाएगा.”

Share:

  • ट्रंप के बयान पर राहुल गांधी से जुदा है शशि थरूर की राय, बोले- 'हम सब जानते हैं कि...'

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कांग्रेस (Congress) पार्टी के भीतर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved