
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुमेड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात देते हुए और कुछ कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि 6 सितंबर को किसानों के खाते में पिछले साल का फसल बीमा योजना का 4500 करोड रुपए हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहां कि हमने फसल बीमा की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिले के कलेक्टरों से कहा है कि वह जल्द से जल्द किसानों की फसल का बीमा करवाएं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पेनड्राइव उन्होंने कल दी है उसमें उन्होंने मूर्ख बनाया है। जो सूची उसमें हैं उसमें किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र तो दे दिया गया, लेकिन पैसा नहीं ढोया। अब किसान पैसा मामा से मांग रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के मुख्यमंत्री के पास ना मंत्रियों के लिए समय था और न ही विधायकों के लिए तो वह आम जनता की बात क्यों सुनते? इसलिए जनता ने ही उनको बदल दिया। इस मौके पर मंत्री तुलसीराम पटेल सहित सांवेर विधानसभा के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved