
मुंबई। फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) अपनी दो फिल्मों ‘आप जैसा कोई’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में रही हैं। फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार (Female Character) निभाया है जो अपने से बड़े उम्र के व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि किसी भी रिश्ते में उम्र कोई दिक्कत नहीं है।
उम्र के मामले पर बोलते हुए फातिमा सना शेख ने बातचीत में कहा ‘अगर रिश्ते में दोनों की भावनाएं मेल खाती हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कोई लड़का मुझसे 10 साल बड़ा है। भावनाओं का स्तर एक जैसा होना चाहिए। उम्र में फर्क वाली चीज तो सदियों से होती आ रही है।’
फातिमा सना शेख ने ‘रहना है तेरे दिल में’ के अभिनेता आर माधवन के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया ‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। मैं लोगों से बताती हूं कि मुझे एक ऐसा किरदार मिला जिसमें मैं उनके साथ रोमांस कर रही हूं। हालांकि फिल्म में बहुत सही तरीके से रोमांस कर रही थी क्योंकि यह अच्छी तरह लिखा गया था। हमारी केमिस्ट्री एकदम प्राकृतिक थी।’
फातिमा सना शेख ने आर माधवन के बारे में आगे कहा ‘वह एक काबिल अभिनेता हैं। वह अपने आप में एक निर्देशक भी हैं। जब भी मैंने फिल्म में कुछ न करने का कारण दिया, तो उन्होंने मेरा उत्साह बढ़ाया।’ फिल्म में दोनों के अभिनय की सराहना की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved