img-fluid

विपक्ष के आरोपों पर EC बोला- आरोप लगाने वाले खुद ही भ्रमित… ठीक से पढ़ लें आदेश

July 08, 2025

पटना। बिहार (Bihar) में चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश पर जारी मतदाता सूची (Voter list revision) के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि आरोप लगाने वाले खुद ही भ्रमित हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल (Chief Electoral Officer (CEO) Vinod Singh Gunjiyal) ने आरोप लगाने वालों को सलाह दी कि आयोग द्वारा 24 जून को जारी आदेश को ठीक से पढ़ लें। आदेश में सारी चीजें हैं, जो विज्ञापनों में लिखी गई है। विज्ञापन में वहीं दिया जाता है, जितना लोगों को सहूलियत देनी होती है और जो अपेक्षित है। आदेश में यही है कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एक अगस्त को होगा। सीईओ गुंजियाल ने कहा कि 26 जुलाई तक जो मतदाता गणना फॉर्म भी जमा कर देते हैं, तो उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में आ जाएगा।


आगे के लिए उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में आसानी से शामिल हो जाए। उन्हें 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज को साक्ष्य के रूप में जमा करना है। ये साक्ष्य जन्म के आधार पर हो। पहले क्या हो रहा था कि गणना फार्म भी देना है और दस्तावेज भी देना है, लोगों की समस्या थी कि अभी दस्तावेज कहां से लेकर आएं। आयोग के अनुसार गणना फॉर्म, दस्तावेज दोनों चीजें जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभी फॉर्म ले लेते हैं, दस्तावेज बना के रखिए, उसे बाद में बीएलओ एकत्र कर लेंगे। ताकि, लोग हड़बड़ी न करें।

अभी मतदाता गणना फॉर्म भी अगर जमा कर रहे हैं तो चुनाव आयोग की ओर से बीएलओ दोबारा जाएंगे। सभी से आग्रह किया कि आदेश को पढ़कर समझ लें। आदेश में कहीं कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जो पहले आदेश था, वहीं लागू किया गया है। आयोग के आदेश में एक लाइन, एक शब्द और एक कॉमा भी परिवर्तन नहीं किया गया है। ईआरओ को संसद से पारित आरपी एक्ट, 1950 में किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में कैसे आएगा, उसकी जांच करने का अधिकार है।

Share:

  • BRICS से PM मोदी ने वैश्विक देशों को दिया बड़ा संदेश, बोले- अपने संसाधनों को न बनने दें हथियार

    Tue Jul 8 , 2025
    रियो डी जिनेरियो । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिक्स समूह (BRICS Group) के वार्षिक शिखर सम्मेलन (Annual Summit) में कहा कि इस समूह के देशों को महत्वपूर्ण खनिजों और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए औरा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved