img-fluid

MP: मेडिकल स्टूडेंट की मौत पर साथियों ने किया चक्काजाम, मुर्दाबाद के लगाए नारे

July 03, 2022

रतलाम। रतलाम के डॉक्टर शिवशक्ति लाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय (Dr. Shivshakti Lal Sharma Ayurvedic College) के छात्र ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। घटना की सूचना पर आधी रात को रतलाम के जिला अस्पताल (district hospital) पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप था पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने समय पर उन्हें जानकारी नहीं दी। घटना के बाद रविवार को कॉलेज के स्टूडेंट, पुलिस, प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर आए और सैलाना बस स्टैंड चौराहे (Sailana Bus Stand Crossroads) पर सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया।

शाजापुर जिले के शुजालपुर (Shujalpur in Shajapur district) में रहने वाला 24 वर्षीय संदीप परमार रतलाम की आयुर्वेदिक महाविद्यालय में बीएएमएस के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। सैलाना रोड स्थित किराए के मकान में अपने दोस्त देवेंद्र के साथ रहता था। देवेंद्र सुबह कॉलेज गया था और शाम को जब लौटा तो दरवाजा बजाने पर भी संदीप नहीं खोल रहा था। घबराहट के कारण उसने आसपास के लोगों को बुलाया और खिड़की से देखा तो दोस्त फंदे पर लटका नजर आया था।


इस घटना से गुस्साए कॉलेज के छात्र और छात्राएं रविवार को सड़क पर उतर गए और पैदल मार्च निकालते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बाद में सभी सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे और जमीन पर बैठकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान शव लेकर जा रही एंबुलेंस को भी रोका। कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन कर पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द सत्यता सामने लाने की मांग की।

सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मानें तो पुलिस को संदीप के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसका पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस सड़क पर बैठे छात्रों को उठाने में जुटी हुई है लेकिन स्टूडेंट है कि मानने को तैयार नहीं है।

Share:

  • मध्य प्रदेश के इन 6 केंद्रों पर दोबारा होगी वोटिंग, जानिए वजह

    Sun Jul 3 , 2022
    भोपाल: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए 6 मतदान केंद्रों पर कल दोबारा मतदान (re-voting) कराया जाएगा. दरअसल इन मतदान केंद्रों (polling stations) पर वोटिंग के दौरान विवाद हुआ था. जिसके बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया है. जिन मतदान केंद्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved